अपनी मोटरसाइकिल की हेडलाइट रोशनी को कैसे बढ़ायें?
जब हम नई मोटरसाइकिल ख़रीदें हैं तब हमारी मोटरसाइकिल का हर एक पार्ट अच्छी तरीकें से काम करता हैं। लेकिन जैसे जैसे हमारी मोटरसाइकिल पुरानी होने लगती हैं वैसे वैसे हमारी मोटरसाइकिल के कुछ पार्ट्स पुराने होने की वजह से काम करना कम कर देते हैं। जैसे की हमारी मोटरसाइकिल की हेडलाइट।
पुरानी होने के कारण हमारी मोटरसाइकिल की हेडलाइट धुंधली होने लगती हैं। जिसके कारण हेडलाइट की रोशनी भी कम होने लगती हैं। तो अगर आप भी अपनी मोटरसाइकिल की हेडलाइट की कम रोशनी से परेशान हैं, तो आज की इस पोस्ट में इसी का सोल्यूशन बताने वाले हैं। और अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयें तो हमें कॉमेंट ज़रूर करें।
हेडलाइट ब्लब को बदले
अगर आपकी मोटरसाइकिल की हेडलाइट भी रोशनी कम देती हैं तो आप अपनी मोटरसाइकिल की हेडलाइट में हेलोजन ब्लब की जगह एल ई डी लाइट डलवा कर अपनी मोटरसाइकिल की रोशनी बढ़ा सकतें हैं। एल ई डी लाइट आपको आपके नज़दीक मार्केट में 250 रुपये से 5000 रुपये तक की मिल जायेगी। आप अपनी मोटरसाइकिल के हिसाब से अपनी मोटरसाइकिल में एल ई डी लाइट डलवा सकतें हैं।
हेडलाइट को बदलें
जब तक हमारी मोटरसाइकिल नई होती हैं तब उसकी हेडलाइट एक दम सही रोशनी देती हैं, लेकिन समय के साथ जैसे जैसे हमारी मोटरसाइकिल पुरानी होने लगती हैं वैसे ही उसकी हेड लाइट के शीशे पर पीलापन व स्क्रैच होने लगतें हैं जिसके कारण उसकी रोशनी कम होने लगती हैं। इसलिए हम अपनी मोटरसाइकिल की हेडलाइट को बदल कर उसकी रोशनी को बढ़ा सकतें हैं।
मैकनिक से चेक करवाएँ
अगर आपकी मोटरसाइकिल नई हैं। लेकिन फिर भी हेडलाइट की रोशनी कम हैं तो आप अपनी मोटरसाइकिल की वायरिंग को किसी मैकनिक से ज़रूर से चेक करवा ले। क्योकि मोटरसाइकिल की वायरिंग में या फिर उसके चार्जर में प्रॉब्लम होने के कारण भी हेडलाइट की रोशनी कम होने लगती हैं।
अगर आपको हमारें द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो इस बात का जवाब हमें कॉमेंट करकें जरूर बतायें। और इस तरह की जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर कर ले। पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!
Post a Comment